
Jalaun : सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, मण्डलायुक्त झांसी/नोडल अधिकारी विमल कुमार दुबे, सेवानिवृत्त आईएएस विजय सिंह निरंजन, सेवानिवृत्त आईपीएस हीरा लाल, प्रो. डॉ. रामप्रकाश (वैज्ञानिक, कृषि विभाग), प्रो. डॉ. आदित्य कुमार (राजनीति विज्ञान विभाग, डीवी कॉलेज), जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश @2047 विषय पर विचार विमर्श एवं सुझाव कार्यक्रम आयोजन किया गया।
मण्डलायुक्त ने कहा कि “उत्तर प्रदेश और भारत का भविष्य हमें तय करना है। यह अभियान माननीय प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत संकल्प का हिस्सा है। समर्थ उत्तर प्रदेश पोर्टल पर दिए गए सुझाव 12 प्रमुख सेक्टरों– कृषि, पशुधन, उद्योग, आईटी, पर्यटन, नगर एवं ग्राम्य विकास, आधारभूत संरचना, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा और सुशासन–के विजन डॉक्यूमेंट का हिस्सा बनेंगे।”
सेवानिवृत्त आईएएस विजय सिंह निरंजन ने कहा कि “विकसित उत्तर प्रदेश @2047 केवल सरकार का नहीं बल्कि हर नागरिक का साझा दायित्व है। विकसित परिवार से विकसित समाज और विकसित समाज से ही विकसित राज्य व विकसित भारत का निर्माण संभव है।”
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि “इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हम वर्ष 2047 में कैसा उत्तर प्रदेश चाहते हैं, इस पर स्पष्ट रोडमैप बने। जालौन में प्राकृतिक संपदा की कोई कमी नहीं है। यहाँ पाँच नदियाँ हैं, सौर ऊर्जा से 6 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है, कृषि उत्पादकता में जनपद ने राज्य स्तर पर शीर्ष स्थान पाया है। जालौन को उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा का इंजन बनाया जा सकता है।” इस अवसर पर व्यवसायी, उद्यमी, श्रमिक संगठन, स्वयंसेवी संगठन, मीडिया प्रतिनिधि एवं आम जनमानस ने भी अपने मूल्यवान सुझाव साझा किए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, डीसी मनरेगा रामेंद्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।