
- कई मोहल्लों में बांस-बल्लियों के सहारे दौड़ रहा करंट
- कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन
Banda : शहरी क्षेत्र के कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति लकड़ी के पोल से की जा रही है। जिसमें से अधिकांश सड़ चुके हैं। जिससे नागरिकों को हर समय खतरे की आशंका सता रही है। बावजूद जिम्मेदार विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने पावर कारपोरेशन अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर विद्युत पोल शीघ्र बदलने की मांग की है।
कांग्रेस शहर अध्यक्ष अफसाना शाह की अगुवाई में बुधवार को पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मोहल्लावासियों ने विद्युत वितरण खंड अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा है कि हाल ही में शासन के निर्देश पर शहर के लगभग हरेक मोहल्ले में केबिल बदलने के साथ विद्युत पोल लगाए गए हैं। शहर के शंकर नगर और आजाद नगर में लगातार लोहे या सीमेंट के बजाय लकड़ी के पोल पर बिजली तार दौड़ाया गया। धूप व बरसात झेल रहे अधिकांश पोल काफी जर्जर हो गए हैं। जो कब टूट जाये कुछ नहीं कहा जा सकता। लोगों का कहना है कि तार व पोल दोनों की स्थित खराब होने से हल्की हवा चलने पर भी उसके गिरने का डर हमेशा बना रहता है।
जिसकी शिकायत कई बार की गई मगर अभी तक पोल बदला नहीं गया। कांग्रेसियों के साथ मोहल्ले के लोगों ने लकड़ी का पोल शीघ्र बदलने की मांग की। इस मौके पर शेख मोइनुद्दीन, मतीन उद्दीन, शादाब समादत, हफीज खान, शानू खान, फैजान खान, समीम खान, बरकत अली, इरशाद बेग, आदिल, रानिश अहमद, आफाक, तनवीर खान, मोहम्मद आमिर, मिराज, फैसल, रामू भाई, डॉ परदेशिया शुक्ला, अभिषेक कुमार द्विवेदी, रामप्यारी द्विवेदी, दीपक शुक्ला, हरिशंकर बाजपेई, लोकेंद्र वाजपेई, देवेंद्र वाजपेई, कमलकिशोर रैकवार, इश्त्यिाक खां, इशरत जहां, मोहम्मद आसिफ, सैय्यद इफ्तिखार अली आदि लोग मौजूद रहे।