Basti : पुलिस ने महिला सहित चार को भेजा जेल

Rudhauli, Basti : मुकामी थाना क्षेत्र के जोधीजोत में महिला को मारने-पीटने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रुधौली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। शांति भंग की आशंका में आज एक महिला सहित चार लोगों को जेल भेजा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के जोधीजोत निवासी संदीप कुमार पुत्र हंसराम की शादी आठ साल पहले प्रेमलता के साथ हुई थी, जिससे उनकी एक चार साल की बेटी भी है। बताया जाता है कि संदीप कुमार का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध है, जिसको लेकर वह आए दिन अपनी पत्नी को मारता-पीटता था। कहा तो यह भी जाता है कि प्रेमलता का खाना-पीना भी दुश्वार हो गया था। ससुरालीजन उसे घर में घुसने नहीं देते थे और लगातार उत्पीड़न करते थे।

एक सप्ताह पूर्व भी महिला को उसके घरवाले मारपीट रहे थे, लेकिन गांव के काफी लोगों के आ जाने के बाद किसी तरह उसकी जान बची। बाद में उसे घर से निकाल दिया गया। महिला अपनी बेटी के साथ थाने पहुंची और ससुरालियों द्वारा उत्पीड़न किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। उसने यह भी बताया कि उसके ससुरालीजन लगातार दहेज की मांग करते थे और न लाने पर मारते-पीटते थे।

पुलिस ने उसकी तहरीर पर उसके पति संदीप कुमार पुत्र हंसराम, जेठ कुलदीप कुमार, जेठानी सुधा और ससुर हंसराम पुत्र प्रहलाद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट व जान से मारने की धमकी सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। उप निरीक्षक अनिल कुमार, हे0का0 संतोष यादव और म0का0 सोनी भारती ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें: नेपाल में बिगड़े हालात के मद्देनजर यूपी के सीमावर्ती जिलों में हाईअलर्ट,  हेल्पलाइन नंबर जारी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सेना ने टीटीपी कमांडर अलीमुल को मार गिराया, 8,000 से ज्यादा आतंकी अभी भी मौजूद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें