
गांधीनगर : गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बुधवार को इजराइल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिच और उनके प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को गांधीनगर में मुलाकात की।
राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि इजराइल के वित्त मंत्री की यह पहली भारत यात्रा है। उन्होंने मुख्यमंत्री भुपेंद्र पटेल के साथ मुलाकात की। इस दौरान इजरायली वित्त मंत्री ने भारत-गुजरात और इजराइल के बीच विरासत, परंपरा, संस्कृति और तकनीक के क्षेत्रों में समानता होने का उल्लेख करते हुए इस संबंध को भविष्य में और गहरा बनाने पर सार्थक विचार-विमर्श किया।
इजराइल के वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे दूरदर्शी राष्ट्रीय नेता की जन्मभूमि को देखने की इच्छा के साथ-साथ गुजरात में बिजनेस टू बिजनेस संबंध विकसित करने और गिफ्ट सिटी जैसे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र में इजराइल की वित्तीय संस्थाओं के प्रबंधन की संभावनाओं को लेकर वे विशेष रूप से गुजरात आए हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रधानमंत्री मोदी और इजराइली प्रधानमंत्री के गर्मजोशी भरे व्यक्तिगत संबंध और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए दोनों की प्रतिबद्धता ने दोनों देशों को और निकट लाया है। उन्होंने भारत द्वारा इजराइल को दिए गए निरंतर सहयोग की भी सराहना की। उन्होंने एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) के उपयोग और वित्तीय प्रोटोकॉल को जानने में भी रुचि दिखाई।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत-इजराइल के बीच संबंध गहरे हुए हैं और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति में इजराइल भी बहुत दृढ़ता से आगे बढ़ा है। मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लगातार जारी रखते हुए आतंकवाद को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इजराइल को इस लड़ाई में साथ देने के लिए भारत सदैव तत्पर है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व समुदाय में एक विश्वसनीय देश के रूप में स्थापित हुआ है।
मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि गुजरात सरकार ड्रिप सिंचाई और अन्य विकासोन्मुखी परियोजनाओं में इजराइल की विशेषज्ञता पर सहयोग करने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण रखती है। मुख्यमंत्री ने गिफ्ट सिटी में निवेश और कारोबार के लिए इजराइल के वित्त मंत्री द्वारा दिखाई गई गहरी रुचि का स्वागत करते हुए कहा कि इस दिशा में और अवसरों के लिए गुजरात सरकार और इजराइल के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनाकर चर्चा और विचार-विमर्श से आगे बढ़ा जा सकता है। मुख्यमंत्री ने इजराइल में हाल की घटनाओं में मारे गए नागरिकों के प्रति भी गहरी संवेदना व्यक्त की।
इस दौरान मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव एम.के. दास, वित्त विभाग के प्रधान सचिव टी. नटराजन, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव अवंतिका सिंह, वित्त सचिव आरती कंवर और मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. विक्रांत पांडे भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें: नेपाल में बिगड़े हालात के मद्देनजर यूपी के सीमावर्ती जिलों में हाईअलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी