
Bahraich : नगर पंचायत पयागपुर के अध्यक्ष बालेंद्र श्रीवास्तव द्वारा क्षेत्र के सामाजिक कार्यों में सक्रिय गोसेवक प्रमोद श्रीवास्तव को घायल जानवरों के उपचार हेतु दवाइयाँ एवं रेडियम पट्टे प्रदान किए गए।
इस अवसर पर प्रमोद श्रीवास्तव को माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि घायल एवं बेसहारा जानवरों की सेवा करना हम सभी का कर्तव्य है। दवाइयों के माध्यम से इन जानवरों को समय पर उपचार मिल सकेगा और रेडियम पट्टे से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी।
इस मौके पर नगर पंचायत के पदाधिकारी और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे, और लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष की इस पहल की सराहना की।
ये भी पढ़ें: नेपाल में बिगड़े हालात के मद्देनजर यूपी के सीमावर्ती जिलों में हाईअलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी