
Jhansi : मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के मेला ग्राउंड के पास मंगलवार दोपहर एक भयावह घटना ने बाजार में हड़कंप मचा दिया। अचानक एक इलेक्ट्रिक स्कूटी शॉर्ट सर्किट के कारण आग का गोला बन गई। तेज धुआँ और लपटों के साथ स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई। यह घटना चश्मदीदों के लिए एक डरावना अनुभव बन गई, जिसे उन्होंने मोबाइल में रिकॉर्ड कर वायरल भी कर दिया। हालांकि, स्थानीय समाचार संगठन “आपका अपना हिन्दुस्तान” ने वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की है।
क्या हुआ?
घटना के अनुसार, मोहल्ला बस्ती निवासी कनिष्क रावत अपने चाचा की इलेक्ट्रिक स्कूटी पर पैसे निकालने के लिए आया था। पैसे निकालने के बाद उसने स्कूटी मेला ग्राउंड के पास खड़ी की और पानी पीना शुरू किया। तभी अचानक स्कूटी से धुआँ निकलने लगा और कुछ ही पलों में आग की लपटें उठ गईं। कनिष्क ने आग की विभीषिका देख खुद को संभाल नहीं पाया और फूट-फूटकर रोने लगा। उसकी चीखें सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े।
स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की भरसक कोशिश की। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई पास जाकर आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। इसके बावजूद उन्होंने बाल्टी से पानी और अन्य उपलब्ध साधनों से चारों तरफ पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
चश्मदीद कनिष्क ने बताया, मैंने तो कभी ऐसा दृश्य नहीं देखा था। मेरी चाचा की स्कूटी अचानक आग का गोला बन गई। मैं बहुत घबरा गया था। लोग दौड़कर मदद के लिए आए। मेरे लिए यह एक बेहद दर्दनाक अनुभव रहा।
इस घटना ने स्थानीय लोगों में खौफ और चिंता की लहर दौड़ा दी है। क्षेत्रीय प्रशासन ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की मुख्य वजह बताया जा रहा है। हालांकि, आगे की विस्तृत जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का पूरा पता चलेगा।
ये भी पढ़ें: नेपाल में बिगड़े हालात के मद्देनजर यूपी के सीमावर्ती जिलों में हाईअलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी