
Jhansi : जनपद झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र में खिरिया घाट के पास मंगलवार को परिवार के साथ पिकनिक मनाने निकले जीजा-साले की नदी में डूबने की घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। दोनों युवकों के लापता होने के बाद 24 घंटे तक चले लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद बुधवार को कोतवाल अखिलेश द्विवेदी और उनकी टीम ने बेतवा नदी से दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया।
घटना का पूरा मंजर
मोंठ कस्बा के मदारगंज मोहल्ला निवासी अरबाज (19) पुत्र वहीद खान और उनके जीजा आरिफ (21) पुत्र सुबराती, नबीपुर कानपुर देहात अपने परिवार के साथ मंगलवार को खिरिया घाट पर पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान आरिफ नदी में नहाने के लिए कूदा, जिसे डूबते देख अरबाज ने भी बचाव के लिए कूद लगाई, लेकिन तेज धार के कारण दोनों बेतवा नदी की गहराई में बह गए। साथ में पिकनिक मनाने आईं शाहीन, खुशी और जोया ने हिम्मत दिखाते हुए मदद के प्रयास किए, परंतु वह उन्हें बचा पाने में असमर्थ रहीं।
कोतवाल ने कड़ी मशक्कत के बाद खोज शव
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अवनीश तिवारी, सीओ अजय श्रोत्रीय व कोतवाल अखिलेश द्विवेदी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बाढ़ राहत दल को सर्च ऑपरेशन के लिए नदी में उतारा गया। कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने अपने अनुभवी दल के साथ लगातार सर्च अभियान चलाया। इस प्रक्रिया में बुधवार सुबह करीब 5 किलोमीटर दूर एरच थाना क्षेत्र के टेहरका गांव के पास आरिफ का शव बरामद किया गया। इसके कुछ देर बाद अरबाज का शव घटनास्थल से करीब 500 मीटर आगे नदी के किनारे मिला। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिए हैं।
परिजनों में पसरा मातम
मौके पर मौजूद परिजन दोनों मृतकों के अंतिम दर्शन के बाद गहरे शोक में डूब गए। मृतक आरिफ दो वर्ष पूर्व शादीशुदा था और अपनी ससुराल में किसी बीमारी के इलाज के लिए आया था। अरबाज मोटर मैकेनिक था और परिवार का भरण-पोषण वाहन चलाकर करता था। दोनों ही अपनी-अपनी परिवार की इकलौती संतान थे। घटना से मृतकों के परिजनों में भारी मातम छा गया है।