
बिग बॉस के मेकर्स ने एक्टर सलमान खान को मिल रही धमकियों के बाद सेट पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। एंडेमोल शाइन इंडिया के सीईओ और शो के प्रोड्यूसर ऋषि नेगी ने बताया कि अब शूटिंग के दौरान लाइव ऑडियंस को एंट्री नहीं दी जाएगी।
ऋषि नेगी ने कहा कि शो से जुड़े लगभग 600 लोग 24 घंटे तीन शिफ्ट में काम करते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएँ भी शामिल हैं। उनके मुताबिक, कंटेंट सुरक्षा और ग्राउंड लॉजिस्टिक पर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाता।
उन्होंने बताया कि पिछले ढाई सालों से सलमान की सुरक्षा और मजबूत की गई है। शो में जब भी सलमान मौजूद होते हैं, लाइव ऑडियंस को अंदर आने की अनुमति नहीं होती। इसके अलावा, शो से जुड़े हर स्थायी, अस्थायी कर्मचारी और वेंडर का बैकग्राउंड चेक किया जाता है।
Y+ कैटेगरी की सुरक्षा में सलमान
सलमान खान को लंबे समय से लॉरेंस गैंग की ओर से धमकियां मिल रही हैं। इसी कारण 2023 में उनकी सुरक्षा को बढ़ाकर Y+ कैटेगरी दी गई थी। इस सुरक्षा व्यवस्था में:
- 24 घंटे उनके साथ 11 जवान रहते हैं।
- इनमें 1–2 कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं।
- सलमान की गाड़ी बुलेटप्रूफ है और उसके आगे-पीछे दो एस्कॉर्ट गाड़ियाँ रहती हैं।
जनवरी 2025 में गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की घटना के बाद उनकी बालकनी को भी बुलेटप्रूफ कर दिया गया और चारों ओर हाई-रेजोल्यूशन कैमरे लगाए गए।
अपार्टमेंट में घुसने की कोशिशें
20 मई 2025 को छत्तीसगढ़ के रहने वाले 23 वर्षीय जीतेंद्र कुमार ने सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में जबरन घुसने की कोशिश की थी। इससे एक दिन पहले भी ईशा छाबड़ा नाम की महिला ने अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़े – Gold Rate : सर्राफा बाजार में नए शिखर पर सोना, एक लाख रुपये के पार पहुंचा 22 कैरेट सोना