Kasganj : पात्रों तक पहुँचे हर सरकारी योजना का लाभ – डीएम प्रणय सिंह

Kasganj : प्रणय सिंह ने बताया कि जनपद में पिछले 8 सालों से चल रहे विकास कार्यों को लेकर 8 व 9 शस्त्र प्लान किए गए हैं, जिसके लिए जनपद को 12 सेक्टर में बाँटा गया है। इन पर नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। संपूर्ण विकास कार्यक्रम के संचालन के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पिछले 8 वर्षों से जो विकास कार्य चल रहे हैं, उन सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल पा रहा है या नहीं, इसका आकलन करने के लिए 12 नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। ये अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और लोगों की राय भी लेंगे, ताकि अधूरे कार्यों को पूरा किया जा सके।

उन्होंने बताया कि विकास कार्यों के लिए कॉलेज, डाइट, उद्यमियों और व्यापारी वर्ग के लोगों से भी चर्चा की जाएगी, जिससे विकास को गति मिल सके और आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ सुनिश्चित किया जा सके।


ये भी पढ़ें:नेपाल में बिगड़े हालात के मद्देनजर यूपी के सीमावर्ती जिलों में हाईअलर्ट,  हेल्पलाइन नंबर जारी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सेना ने टीटीपी कमांडर अलीमुल को मार गिराया, 8,000 से ज्यादा आतंकी अभी भी मौजूद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें