
Payagpur, Bahraich : थाना पयागपुर क्षेत्र के वीरपुरवा दाखिला रुकनापुर में मंगलवार रात चोर नकब काटकर हजारों रुपए नगद व लाखो के जेवर उठा ले गए। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार समोखन चौहान जो अपने घर पर फर्नीचर का कारोबार करते हैं परिवार के सभी सदस्य छत पर सोए हुए थे चोर मौका पाकर पीछे नकब लगाकर घर में घुस गए जहां बक्सा में रखा जेवर व 75000 नगदी उठा ले गए। सुबह होने के बाद परिजनो को चोरी की जानकारी हो पाई घर के पीछे खेत में टूटा हुआ बक्सा व कपड़े पड़े हुए थे जिसकी सूचना पयागपुर पुलिस को दिया गया जो मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है। समोखा ने पयागपुर पुलिस को लिखित तहरीर दी है जिस पर थाना अध्यक्ष ने बताया तहसील मिला है जांच कर कार्रवाई की जाएगी चोरी की इस घटना से आसपास के लोग भयभीत हैं।