Nepal Protest: हिंसा के बीच मोदी सरकार का बड़ा कदम, फंसे भारतीयों को लाने जाएंगे IAF के विमान

Nepal Gen-Z Protest: हिंसा की आग में जल रहे नेपाल की हालत बिगड़ती जा रही है। सोशल मीडिया बैन और सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बीते सोमवार को शुरू हुआ प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। बेकाबू प्रदर्शनकारी ने काठमांडू को आग के हवाले कर दिया। Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने सड़क से लेकर सदन तक आगजनी की।  नेपाल में बढ़ती हिंसा और अशांति के बीच काठमांडू हवाई अड्डे को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। अब नेपाल में फंसे भारत के नागरिकों को वापस लाने के मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

नेपाल में बिगड़ते हालात के बीच त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है। यह निश्चित नहीं है कि मंगलवार को बंद किया गया यह हवाई अड्डा फिर से खुलेगा या नहीं। एयरपोर्ट ऑफिस की ओर से कहा गया है कि प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण इसे अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है। इस फैसले के बाद सैकड़ों यात्री, जिनमें कई भारतीय नागरिक भी शामिल हैं, एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है।

नेपाल जाएंगे IAF के 2 विमान

 

केंद्र की मोदी सरकार ने नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों को वहां से बाहर निकालने के लिए बड़ा फैसला लिया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायु सेना (IAF) के दो विशेष विमान फंसे हुए भारतीय नागरिकों को सुरक्षित दिल्ली लाने के लिए काठमांडू रवाना किए जाएंगे। काठमांडू एयरपोर्ट पर फंसे भारतीय नागरिकों को दिल्ली लाया जाएगा भारत सरकार ने नेपाल में मौजूद अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए चौकसी बढ़ा दी है और हालात पर लगातार नजर रख रही है।

काठमांडू एयरपोर्ट अनिश्चितकाल के लिए बंद

पीएम मोदी ने नेपाल के Gen-Z प्रदर्शनकारियों से शांति बनाने की अपील भी की है। नेपाल में बिगड़ते हालातों को देखते हुए भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर (+977-9808602881) जारी किया है। दूतावास ने भारतीय समुदाय से किसी भी आपात स्थिति में इस नंबर पर संपर्क करने की अपील की है। त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को अनिश्चित काल के लिए बंद करने के बाद एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने भी काठमांडू आने-जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं।

Nepal सेना ने संभाला मोर्चा

नेपाल में Gen Z आंदोलन हिंसक होने के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सहित शीर्ष नेता पद से इस्तीफा देकर अंडरग्राउंड हो चुके हैं। नेपाल में फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप और X जैसे करीब 26 सोशल मीडिया पर लगे बैन को भी हटा दिया गया है, बावजूद प्रदर्शनकारी शांत नहीं है। युवाओं के व्यापक विद्रोह की वजह से वहां की सरकार गिर गई और सेना ने देश की कमान अपने हाथों में ले लिया है।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें