Sitapur : युवक को खेत में खींच ले गया बाघ, बाल-बाल बचा

  • वन विभाग पर ग्रामीणों का गुस्सा
  • थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र की घटना

Imalia Sultanpur-Sitapur : सीतापुर के थाना इमलिया सुल्तानपुर तथा एलिया ब्लॉक स्थित भगवंतपुर गाँव में मंगलवार रात एक बाघ ने एक युवक पर हमला कर दिया। युवक को बाघ खेतों में खींच ले गया, लेकिन ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ उसे छोड़कर भाग गया। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है और वे वन विभाग की निष्क्रियता से बेहद नाराज हैं।

क्या है घटनाक्रम

मंगलवार रात करीब 29 वर्षीय प्रेम गाँव के बाहर एक पुलिया पर लेटे हुए थे। तभी धान के खेत से निकलकर एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया। बाघ ने प्रेम को कमर से पकड़ा और खेत में खींचने लगा। प्रेम के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर दौड़े। उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे बाघ डरकर भाग गया। हमले के बाद प्रेम सदमे में आ गए और बेहोश हो गए। उन्हें डायल 112 की मदद से तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ऐलिया ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में रोष

क्षेत्र में लगातार हो रहे बाघ के हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उनका कहना है कि वन विभाग बाघ को पकड़ने में पूरी तरह नाकाम रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें