
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 सितंबर को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का दौरा करेंगे। वाराणसी में वे मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मेज़बानी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री देहरादून जाएँगे और शाम को उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार वाराणसी शिखर सम्मेलन भारत और मॉरीशस की पारस्परिक समृद्धि, सतत विकास और एक सुरक्षित एवं समावेशी भविष्य की दिशा में साझा यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम 9-16 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। द्विपक्षीय चर्चाओं के दौरान प्रधानमंत्री अपने मॉरीशस के समकक्ष के साथ दोनों देशों के सहयोग के संपूर्ण आयाम की समीक्षा करेंगे। इसमें विकास साझेदारी और क्षमता निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वे स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, बुनियादी ढाँचे के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढाँचे और नीली अर्थव्यवस्था जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर भी चर्चा करेंगे।
यह यात्रा मार्च 2025 में प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस की राजकीय यात्रा से उत्पन्न सकारात्मक गति को और आगे बढ़ाएगी, जिसके दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को ‘उन्नत रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक पहुँचाया था।
ये भी पढ़ें: नेपाल में बिगड़े हालात के मद्देनजर यूपी के सीमावर्ती जिलों में हाईअलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी