Sitapur : 148 वर्ष पुरानी रजिस्ट्री सेवा हुई बंद

  • अब डाकघर दे रहा स्पीड पोस्ट की सुविधा

Sitapur : भारतीय डाक विभाग ने अपनी 148 साल पुरानी रजिस्ट्री सेवा को बंद करने का फैसला किया है, जो 1 सितंबर 2025 से प्रभावी हो चुकी है। अब महत्वपूर्ण दस्तावेज या सामान भेजने के लिए स्पीड पोस्ट का उपयोग करना होगा।

डाकघर पहुंचने पर चलता है लोगो को पता

डाकघर द्वारा जो अपनी 148 वर्ष पुरानी इस रजिस्ट्री सेवा को बंद किया है उसकी जानकारी लोगो को डाकघर पहुंचने पर होती है। हालांकि इस सेवा को बंद करने से पूर्व इसकी जानकारी समाचार तथा सोशल मीडिया के जरिए दी गई थी लेकिन बहुत से लोगों को इसकी जानकारी अब हो रही है जब वह डाकघर रजिस्ट्री करने के लिए जाते है। आज कई लोग जब सीतापुर के कलेक्ट्रेट में स्थित डाकघर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि रजिस्ट्री सेवा की जगह अब स्पीड पोस्ट करनी होगी।

क्या है रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट में अंतर?

रजिस्ट्री- सुरक्षित डिलीवरी और ट्रैकिंग सुविधा के साथ आती थी, जहां डाकिया केवल प्राप्तकर्ता को ही डाक सौंपता था। स्पीड पोस्ट- तेज डिलीवरी के लिए जानी जाती है, लेकिन अब इसमें भी डिलीवरी का प्रूफ और ट्रैकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

क्या होगा बदलाव?

डाकघर के अधिकारी बताते है कि रजिस्ट्री सेवा बंद होने से लोगों को स्पीड पोस्ट पर शिफ्ट होना पड़ेगा, जिसमें थोड़ा अधिक शुल्क देना पड़ सकता है । ग्रामीण या दूरस्थ इलाकों में डिलीवरी में एक दिन की अतिरिक्त देरी हो सकती है।स्पीड पोस्ट की दरें वजन और दूरी के आधार पर निर्धारित होती हैं।

नई व्यवस्था के तहत डिलीवरी

स्पीड पोस्ट में डिलीवरी का प्रूफ और प्राप्तकर्ता की जानकारी अब वैल्यू-एडेड सेवा के तौर पर उपलब्ध होगी।इसके लिए शुल्क तय करने की प्रक्रिया चल रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें