
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में लड़की के साथ हुई घिनौनी हरकत ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना अलावलपुर रोड स्थित एक आटा चक्की की है। जहां गेहूं पिसवाने गई 11 साल की लड़की को चक्की मालिक जबरदस्ती अंदर खींच ले गया। उसके साथ घिनौनी हरकतें कीं।
इस शर्मनाक वारदात का वीडियो मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने मोबाइल फोन से कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी के मुताबिक, रविवार देर शाम लड़की अपने घर से गेहूं लेकर चक्की पर पहुंची थी। आरोप है कि बुजुर्ग चक्की मलिक ने पहले लड़की से छेड़छाड़ की और फिर उसे जबरन गोद में उठाकर अंदर ले गया।
आरोप है कि चक्की मलिक ने अंदर ले जाकर उसने अश्लील हरकतें कीं। बाहर बैठे युवकों ने नजारा देख लिया और मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो जैसी ही सोशल मीडिया पर फैला पूरे इलाके में सनसनी मच गई।
यह भी पढ़े : नोएडा में लव जिहाद! नाम बदलकर किया विवाह, फिर कबूल कराया इस्लाम, बन गई ‘खूशबू खातून’, तीन गिरफ्तार