
Noida Love Jihad : उत्तर प्रदेश के नोएडा में लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक महिला को प्रेमजाल में फंसाकर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और उसका नाम बदलकर निकाह किया गया।
हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने महिला को चेन्नई से बरामद कर लिया है। आरोपी एहसान हुसैन और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। ये मामला नोएडा के गढ़ी चौखंडी का है।
नोएडा के फेज-थ्री थाना क्षेत्र की गढ़ी चौखंडी कॉलोनी निवासी एक महिला ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया था कि 3 अगस्त को राजा मियां उर्फ एहसान हुसैन और जहीर बाबू उनकी बेटी प्रिया शर्मा को जबरन अपने साथ ले गए। पीड़िता को आशंका थी कि उनकी बेटी को बंधक बनाकर उसके साथ अनहोनी की जा सकती है। कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया कि 8 सितंबर तक महिला को बरामद कर न्यायालय में पेश किया जाए।
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी राजा मियां, बिहार के सीवान जिले का निवासी है। उसने धोखे से प्रिया शर्मा का धर्म परिवर्तन कर उसे “खुशबू खातून” बना दिया। महिला से पूछताछ में उसने बताया कि वह अब मुस्लिम बन चुकी है और शरिया कानून की शिक्षा ले रही है। दोनों ने 1 मई 2025 को गाजियाबाद के बहरामपुर गांव में निकाह किया था।
निकाहनामे की जांच में सामने आया कि आरोपी ने महिला के पिता के नाम के साथ फर्जीवाड़ा किया है। आरोपी की मां अनीशा बेगम को महिला की फूफी और भाई इरशाद को महिला का भाई बताया गया। इस पूरे षड्यंत्र में एक काजी मोहम्मद अजीमुद्दीन की भूमिका भी सामने आई है।
पुलिस ने गढ़ी चौखंडी चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह की शिकायत पर राजा मियां, उसके पिता बिस्मिल्लाह मियां, मां अनीशा बेगम सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इरशाद और काजी अजीमुद्दीन की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़े : रोज वर्दी का झाड़ती थी रौब! कस्टम की ‘फर्जी अधिकारी’ गिरफ्तार, पूछताछ में खुले राज