
Basti : मखौड़ा धाम, थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर कुंवर गांव में बुधवार की सुबह लगभग तीन बजे शौच के लिए गई महिला पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और उसका मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, लक्ष्मणपुर कुंवर निवासी राजकुमार की पत्नी ममता लगभग 36 वर्ष बुधवार की सुबह करीब तीन बजे शौच के लिए घर से बाहर निकली थीं। तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे वह घायल होकर गिर गईं। बदमाश महिला के गले से मंगलसूत्र लेकर भाग निकले।
परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि ममता घायल अवस्था में अचेत पड़ी हैं। तुरंत डायल 112 पर सूचना दी गई। थोड़ी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पीड़िता के पति ने थाने में लिखित तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस इन्हें रोकने में नाकाम नजर आ रही है। उनका आरोप है कि चोरी रोकने की बजाय परशुरामपुर पुलिस घटनाओं को फर्जी साबित करने में ज्यादा माहिर है। चोरी के डर से ग्रामीण रात भर जगकर गांव और घरों की रखवाली कर रहे हैं, फिर भी घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ रही हैं।
इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। घटना की जानकारी है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।