Indore : कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री पर ईडी का शिकंजा, 34 करोड़ की संपत्ति अटैच

इंदौर : इंदौर के कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने गोलू और उसके छह सहयोगियों की करीब 34 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर दी है। इन संपत्तियों में नकदी, कृषि भूमि, फ्लैट, पेट्रोल पंप, प्लाॅट और अन्य अचल संपत्तियां शामिल हैं।

ईडी की जांच में सामने आई सट्टा और मनी लांड्रिंग की कहानी

करीब दस महीने पहले ईडी ने गोलू के घर और दफ्तर पर छापा मारा था। जांच में सामने आया कि गोलू और उसके सहयोगी — हितेश अग्रवाल, तरुण श्रीवास्तव, करण सोलंकी, धवल जैन, श्रीनिवास सहित अन्य — कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म चलाकर सट्टा और डिब्बा ट्रेडिंग से करोड़ों रुपये कमा रहे थे।
यह पैसा हवाला चैनलों और क्रिप्टो करेंसी के जरिए निवेशकों व प्रतिभागियों तक पहुंचाया जाता था। बाद में मनी लांड्रिंग कर इसे विभिन्न संपत्तियों में लगाया गया। ईडी को गोलू की संपत्ति इंदौर के अलावा महाराष्ट्र, मुंबई और पुणे में भी मिली है। उसके कारोबार के तार दुबई तक जुड़े होने की बात भी सामने आई है।

कांग्रेस में सक्रिय रहा गोलू अग्निहोत्री

गोलू अग्निहोत्री शहर कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष रह चुका है। एक बार उसे विधानसभा टिकट भी मिला था, लेकिन विरोध के चलते उम्मीदवार बदला गया। गोलू की गिनती कमल नाथ समर्थकों में होती है। उसके भाई राजा अग्निहोत्री और पत्नी भी पार्षद रह चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें