
इंदौर : इंदौर के एरोड्रम रोड पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मॉर्निंग वॉक पर निकले 55 वर्षीय पुजारी नेत्रपुरी गोस्वामी को बीएसएफ का ट्रक टक्कर मार गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना एरोड्रम थाने के ठीक सामने हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई वजह
गवाहों के अनुसार, ट्रक काफी तेज रफ्तार में था। टक्कर लगने के बाद चालक ने करीब 20 फीट आगे जाकर वाहन रोका। हादसे से कुछ ही मिनट पहले नेत्रपुरी अपने परिचितों से बातचीत कर रहे थे। जैसे ही वे मुड़े, अचानक ट्रक की चपेट में आ गए।

पुलिस की कार्रवाई
एरोड्रम पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ। एयरपोर्ट रोड से स्कूल बच्चों को लेकर जा रहे बीएसएफ ट्रक ने पुजारी को टक्कर मारी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। हालांकि, ट्रक अब तक जब्त नहीं किया गया है और चालक की तलाश जारी है।
परिवार में मातम
नेत्रपुरी गोस्वामी विजय श्री कॉलोनी के निवासी थे और लंबे समय से पुजारी का कार्य कर रहे थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।
ये भी पढ़े – कुल्लू में भूस्खलन : एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मलबे में दबकर मौत