केदारनाथ हेली टिकट बुकिंग स्थगित : आज से की जानी थी शुरुआत

देहरादून : चारधाम यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार से शुरू होने वाली केदारनाथ हेली टिकट की ऑनलाइन बुकिंग फिलहाल टाल दी गई है। आईआरसीटीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी जारी की है।

दरअसल, 15 सितंबर से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा शुरू करने की तैयारी थी। इसके लिए टिकट बुकिंग की तारीख 10 सितंबर तय की गई थी और दोपहर 12 बजे से पोर्टल खुलना था। लेकिन तकनीकी कारणों और मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए बुकिंग की तारीख स्थगित कर दी गई।

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और खराब मौसम के चलते माना जा रहा है कि तय समय पर हेली सेवा संचालन में दिक्कतें आ सकती हैं। इस कारण बुकिंग को रोका गया है।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि टिकट बुकिंग स्थगित करने के संबंध में आईआरसीटीसी से जानकारी ली जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें