
UP News : उन्नाव के शुक्लागंज में कोतवाली गंगाघाट के डाकतार कॉलोनी ब्रह्मनगर निवासी एक कारोबारी के घर मंगलवार दोपहर को नकाबपोश तीन बदमाश घुसे। उन्होंने चाची का दरवाजा खोलने को कहा। घर में मौजूद दो महिलाओं के हाथ-पैर बांधकर मुंह पर टेप चिपका दिया। इसके बाद लाखों की लूटपाट कर बदमाश फरार हो गए।
बारदाना कारोबारी राकेश शुक्ला के अनुसार, बदमाश घर से 10 लाख रुपये की नकदी, 20 लाख रुपये के जेवर और लाइसेंसी रिवाल्वर ले गए। कारोबारी की पत्नी सीता ने बताया कि उनके दो मंजिला मकान में नीचे किरायेदार रहते हैं। मंगलवार दोपहर पति कानपुर गए थे, और बेटी खुशी स्कूल में थी। घर पर वह और किरायेदार महिला रत्ना मौजूद थीं। रत्ना ने पुलिस को बताया कि दोपहर 12:30 बजे तीन नकाबपोश बदमाश गेट पर आए और कहा, “चाची, दरवाजा खोलो… सीता चाची से मिलना है।”

बदमाशों ने रस्सी से उनके हाथ-पैर बांध दिए और मुंह पर टेप चिपका कर उन्हें किचन में बंद कर दिया। फिर वे पहली मंजिल पर गए और सीता के भी हाथ-पैर बांधकर मुंह पर टेप लगाकर कमरे में बंद कर दिया। विरोध करने पर एक बदमाश ने उनके मुंह पर दो घूंसे मारे, जिससे उनके दो दांत टूट गए। एक बदमाश ने उनके बाएं हाथ का अंगूठा भी चबाया और गला दबाकर अचेत कर दिया।
सीता के अनुसार, कुछ समय बाद जब वह होश में आईं तो कमरे में रखे बक्से और अलमारी खुली मिलीं। उन्होंने अपने आप को मुक्त किया और नीचे जाकर शोर मचाया। किचन में बंद रत्ना को भी बाहर निकाला। सूचना पर राकेश भी घर पहुंचे।

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि मामले की जांच के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं। राकेश ने तहरीर में नकदी और जेवर की लूट की बात कही है, हालांकि रकम नहीं खोली गई है। तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि देर रात चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़े : Nepal Zen-G Protest : नेपाल में कितने भारतीय फंसे? इंडियन प्रॉपर्टी पर जेन-जी के हमले शुरू