
ऋषिकेश : मंगलवार देर रात कौडियाला-ब्यासघाट मोटरमार्ग पर रुद्रा गदेरे के पास एक जेसीबी गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोग घायल हुए। इनमें से एक को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसी रात एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।
जेसीबी ऑपरेटर की तलाश के लिए दाबड़, चांदपुर और महादेवचट्टी के ग्रामीण पूरी रात सर्च अभियान चलाते रहे। रात करीब डेढ़ बजे एसडीआरएफ सतपुली की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
सुबह करीब पांच बजे राहत दल ने खाई में लगभग 300 मीटर नीचे घायल ऑपरेटर को खोज निकाला। उसे स्टेचर के जरिए ऊपर लाकर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तक पहुंचाया गया, जहां से 108 एंबुलेंस द्वारा एम्स ऋषिकेश भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़े – 12 सितंबर को देहरादून आएंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम