
बुलंदशहर : जिले में हाईवे पर लुट अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को बुलंदशहर की नरसेना थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों द्वारा एक सर्राफा व्यापारी से बदमाशों ने 25 लाख के जेवर और करीब 20 हजार की नगदी हथियारों के बल पर घेराबंदी करते हुए लूट ली गई थी।
रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने पहले व्यापारी का रास्ता आगे से रोका, इसके बाद पीछे से बाइक सवार उनके अन्य साथियों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दे डाला। इस लूटकांड के बाद से पुलिस विभाग इन लुटेरों की तलाश में जुट हुआ था, जिसके लिए पुलिस ने इस गैंग को पकड़ने के लिए अनेक टीमों का गठन किया था।
जनपद बुलंदशहर के रहने वाले अशोक एक सर्राफा व्यापारी है जिनको करीब आधा दर्जन बदमाशों ने घेर कर शुक्रवार को लूट लिया था
पुलिस द्वारा इस पूरे लूटकांड का खुलासा करने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही थी इसी दौरान थाना नौसेना की पुलिस की मुठभेड़ बाइक सवार तीन बदमाशों से हो गई देर रात हुई इस मुठभेड़ में तीनों बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरता हुआ देख , पुलिस पर फायर कर दिया।
जब पुलिस ने बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की तो तीन में से दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गए इसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों को दबोच लिया पकड़े गए बदमाशों की पहचान फैजान पुत्र शाहिद, वसीम पुत्र रईस अहमद निवासी थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ और राकेश पुत्र रिंकू निवासी पिलखवा थाना जनपद हापुड़ को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा आरोपियों के पास से करीब 4 किलो 550 ग्राम ( सफेद धातु ) चांदी, 77 सोने की नाक की लॉन्ग , दो तमंचे कारतूस सहित घटना में प्रयोग की गई एक अपाचे बाइक बरामद की गई है।
पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश राकेश पर करीब आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं तो वहीं फैजान और वसीम पर भी कल 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों को उनके अंजाम तक पहुंचा दिया गया है जिसमें से दो घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है पुलिस द्वारा इस लूट कांड के अन्य आरोपियों की भी तलाश अभी की जा रही है।
यह भी पढ़े : Nepal Zen-G Protest : नेपाल में कितने भारतीय फंसे? इंडियन प्रॉपर्टी पर जेन-जी के हमले शुरू