
- अन्ना गौवंशों को गौशालाओं में संरक्षित करने की मांग
- एसडीएम व बीडीओ को सौंपे सात सूत्रीय मांग पत्र
Banda : भारतीय किसान यूनियन की ब्लाक स्तरीय मासिक बैठक में सात सूत्रीय मांगों पर विचार मंथन किया गया। बाद में उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर किसानों की विभिन्न समस्याओं व अन्ना गौवंशों को गौशालाओं में संरक्षित कराए जाने की मांग की।
बड़ोखर खुर्द ब्लाक परिसर में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन की ब्लाक स्तरीय बैठक आयोजित हुई। ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने दिए गए अपने ज्ञापन में ग्राम मौदहा, बिलबई, जौरही, जारी, गुरेह सहित अनेक गांवों में अन्ना पशु बड़ी संख्या में घूम रहे हैं, जिन्हे गौशालाओं में संरक्षित किया जाए, ताकि किसानों की फसले सुरक्षित रह सके। उन्हाेंने कहा कि रबी सीजन भी शुरू हो चुका है, लेकिन समितियों में खाद उपलब्ध नहीं है।
किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए खाद उपलब्ध कराई जाए। ग्राम बिलबई का 227 नंबर के नलकूप की ध्वस्त पड़ी नाली, चरही व पाइपलाइन का निर्माण शीघ्र कराया जाए। इसी प्रकार जल निकासी, संपर्क मार्ग व नाले की सफाई आदि कराए जाने की मांग की। इसी प्रकार से सदर तहसील अध्यक्ष रोहित द्विवेदी ने उप जिलाधिकारी को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों के लिए किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की। उन्होंने भी अन्ना प्रथा, खाद, विद्युत कटौती बंद कराए जाने समेत अन्य मांग की। ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष बलराम तिवारी, बैजनाथ अवस्थी, महेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, आरती, जमुना, सुरेश, शैलेंद्र सिंह, बाबादीन, रामदास, रामरतन आदि शामिल रहे।