
- 13 सितंबर को न्यायालय परिसर में आयोजित होगी लोक अदालत
- लोक अदालत में सुलह-समझौते से वादों का होगा निस्तारण
Banda : जनपद व तहसील स्तर पर 13 सितंबर को दीवानी न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत जन जागरूकता के उद्देश्य को लेकर जनपद न्यायाधीश ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सभी न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते से कराने में सहयोग करने पर जोर दिया गया।
दीवानी न्यायालय परिसर में समारोह के बीच जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश देवेंद्र सिंह-प्रथम ने मंगलवार को तमाम न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं की उपस्थिति में प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण को रवाना किया। इस अवसर पर डीजे ने सभी न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं से अपेक्षा की कि 13 सितंबर (शनिवार) को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते से कराने में सहयोग करें। प्रचार वाहन को रवाना करते समय नारा लगाया गया कि ‘हम सब वादकारियों ने ठाना है कोर्ट कचेहरी के चक्कर नही लगाना है, लोक अदालत में मामला निपटाना है हंसते-हंसते घर जाना है। बताया कि लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन वाद, सिविल, मोटर दुर्घटना, प्रतिकर, भरण-पोषण संबंधी, चेक बाउंस व मोटर यान अधिनियम संबंधी, शमनीय दांडिक, राजस्व, चकबंदी, बैंक रिकवरी, श्रम, बीमा, बिजली व टेलीफोन संबंधी वाद, जलकर निर्धारण, नगर पालिका कर निर्धारण के विरुद्ध अपील आदि का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा।
इस मौके पर न्यायिक अधिकारी मुकेश कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, चंद्रपाल द्वितीय, डा.विकास श्रीवास्तव, छोटेलाल यादव, प्रदीप कुमार मिश्रा, श्रीपाल सिंह, प्रफुल्ल कुमार चौधरी, अर्पिता सिंह, दिव्यकांत सिंह राठौर, वरुणा बशिष्ठ, बिन्नी बालियान, अर्पिता साहू, शिवशक्ति हर्षवर्धन, पवन सिंह तोमर, सुभांशु दास, कौशल किशोर प्रजापति, सत्यवीर सिंह समेत जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रवि शंकर, यातायात निरीक्षक संजय मिश्र, डीआईओ नासिर अहमद के साथ पराविधिक स्वयं सेवक सुमन शुक्ला, राहुल सिंह रिंकी अहिरवार, अशोक त्रिपाठी, देवेंद्र सिंह, अंकित कुमार, विवेक त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।