Lucknow : नहर में मिला युवक का शव

Lucknow : निगोहा थाना क्षेत्र में मंगलवार को नहर में एक युवक का शव मिला। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि मंगलवार सुबह आठ बजे थाना निगोहां के गौतमखेड़ा के पास नहर में एक युवक का शव मिला था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकाला। मृतक की पहचान मोहनलालगंज के शंकरबक्श निवासी रामनरेश ने बेटे शनि रावत 24 के रूप में हुई है। मामले में परिजनाें ने हत्या की आशंका जताई।

थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए पूछताछ के लिए दो लाेगाें को हिरासत में लिया गया है।

ये भी पढ़ें: Maharajganj : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लापरवाही उजागर,करोड़ों की परियोजना पर भ्रष्टाचार के साए

मीरजापुर : विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें