
भास्कर ब्यूरो
- सीमा पर भारी पुलिस बल रहा तैनात
- राम मंदिर में करने आ रहे थे बैठक
Gursahaiganj, Kannauj : बारावफात के जुलूस में तिरंगे का अपमान और फिलिस्तीन झंडा फहराये जाने के बाद उपजे विवाद को लेकर मंगलवार की दोपहर शिव शक्ति अखाड़ा के प्रमुख कस्बा के राम मंदिर में बैठक करने आ रहे थे लेकिन गुरसहायगंज की सीमा पर तैनात भारी पुलिस बल ने उन्हें कस्बे में नहीं आने दिया और छिबरामऊ की ओर रवाना कर दिया।
बारावफात के जुलूस में कुछ अराजक तत्वों ने फिलीस्तीन झंडा फहराया और तिरंगे का अपमान किया इसको लेकर हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त था। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इसको लेकर मंगलवार को शिव शक्ति अखाड़ा से जुड़े लोगों ने स्थानीय राम मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें अखाड़ा के प्रमुख महंत मधुराम शरण शिवा को आना था। इसको लेकर सुबह से ही सक्रिय हुई पुलिस ने अखाड़ा से जुड़े लोगों से वार्ता की और बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित न करने की बात कही।
इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, कोतवाल आलोक कुमार दुबे, छिबरामऊ कोतवाल विष्णुकांत तिवारी, कन्नौज कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह, तालग्राम थाना अध्यक्ष शशिकांत कनौजिया भारी पुलिस वल के साथ गुरसहायगंज सीमा पर पहुंच गए और अखाड़ा के महंत को कस्बा में आने से रोक दिया। उन्हें बायपास मार्ग से छिबरामऊ भेज दिया गया।