Jalaun : उपद्रवी छात्रों का कारनामा, दो छात्र गुटों में हुई झड़प

Jalaun : जालौन उरई कोतवाली क्षेत्र के टाउन हाल के पास आज मंगलवार को स्कूटी और बाइक की टक्कर ने सड़क पर हंगामे का रूप ले लिया। स्कूटी सवार युवती और बाइक सवार युवक के बीच टक्कर के बाद कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर युवती ने अपने परिचित युवकों को फोन कर मौके पर बुला लिया। कुछ ही देर में दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू हो गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने जब घटना का वीडियो बनाना शुरू किया तो युवती उनसे भी उलझ पड़ी।इस घटना से टाउन हाल के पास अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई और मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें