देश के खिलाफ साजिश मामले में एनआईए की 6 राज्यों में छापेमारी, डिजिटल सबूत और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी साजिश मामले में सोमवार को पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 21 ठिकानों पर की गई छापेमारी में डिजिटल उपकरण, मोबाइल फोन और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए।

एनआईए के मुताबिक, छापेमारी के केंद्र में अखलाथुर उर्फ मोहम्मद अखलाक मुजाहिद है, जिसे भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोपित ने प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ने और इसके लिए मानव व भौतिक संसाधन जुटाने की साजिश रची थी। जांच में सामने आया है कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से इन संगठनों के संपर्क में था और उसके पाकिस्तान तथा सीरिया स्थित कट्टरपंथी समूहों से भी संबंध थे।

छापेमारी के दौरान बरामद सामग्री से आतंकवादी नेटवर्क की व्यापकता और उसकी कार्यप्रणाली के बारे में अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। यह अभियान देश में सक्रिय आतंकी साजिशों को विफल करने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है। जब्त दस्तावेजों और डिजिटल डाटा की तकनीकी जांच जारी है, ताकि साजिश में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर पूरे नेटवर्क को उजागर किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि एनआईए की यह कार्रवाई बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में की गई। एजेंसी ने इस वर्ष जून में तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में स्थानीय पुलिस से यह मामला अपने अधीन लिया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें