
इंदौर : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मंगलवार सुबह गोल्डन स्कूल में बम होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन को धमकी भरे मेल के जरिए के बम होने की जानकारी मिली। स्कूल प्रबंधन की सूचना मिलते ही मौके पर राऊ पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीम पहुंच गई हैं। सर्चिंग शुरु कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह स्कूल को ये सूचना ईमेल के जरिए मिली है। मेल में लिखा है- आपके स्कूल में बम प्लांट किया गया है, जो कभी भी फट सकता है। मेल चेक करने के बाद प्रबंधन ने चलती क्लासेस से ही बच्चों को स्कूल बस से घर भिजवा दिया। जोन एक क्षेत्र के एडिश्नल डीसीपी आलोक शर्मा के मुताबिक, नयनतारा आउटलुक नाम से देर रात 3 बजकर 18 मिनट पर एक मेल आया था। स्कूल प्रबंधन ने सुबह 7 बजे मेल देखा। इसके तीन घंटे बाद करीब 10 बजे बाद पुलिस को सूचना की गई। राउ पुलिस टीम डॉग स्क्वाड के साथ केंट रोड स्थित स्कूल पहुंची है। पुलिस के वरिष्ठ अफसर भी मौके पर हैं। फिलहाल सर्चिंग की जा रही है। स्कूल में किसी को भी एंट्री नहीं दी जा रही है। शहर में हाल ही में अन्य स्कूलों को भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं, जो सभी अफवाह साबित हुईं थी।