SBI ग्राहक सेवा केंद्र से दो लाख 52 हजार की लूट

झारखंड : हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के सिरसी डामोडीह गांव में मंगलवार को एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र(सीएसपी)में लूट का मामला प्रकाश में आया है।

सीएसपी संचालिका खेलांति कुमारी पूजा कर रही थीं। इसी दौरान दो युवक ग्राहक बनकर सेंटर में घुसे। उन्होंने पिस्टल दिखाकर दो लाख 52 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। अपराधी सेंटर का शटर बाहर से बंद कर फरार हो गए।

खेलांति ने बताया कि दो लोग सेंटर पर आए और 10 हजार रुपये निकालने की बात कही। जैसे ही मैंने इन्वर्टर ऑन किया, उनमें से एक ने मेरे सिर पर पिस्टल सटा दिया और मेरा मुंह बंद कर दिया। इसके बाद बैग में रखे रुपये उठाकर भाग गए। जाते वक्त उन्होंने मुझे जमीन पर गिरा दिया और शटर बाहर से बंद कर दिया। घटना इतनी तेजी से हुई कि खेलांति और आसपास के लोग अपराधियों को पहचान नहीं कर पाए। उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। कटकमदाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए

आसपास के गांवों में छापेमारी की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। तकनीकी साक्ष्यों की मदद से अपराधियों की तलाश जारी है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Maharajganj : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लापरवाही उजागर,करोड़ों की परियोजना पर भ्रष्टाचार के साए

मीरजापुर : विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें