Jalaun : संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटका मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका

Jalaun : कोंच कोतवाली क्षेत्र में एक 55 वर्षीय अधेड़ का शव संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटकता मिला। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की है।

मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र के सनेता गाँव का है, जहाँ मंगलवार को गाँव के ही कमलेश पुत्र स्व. रामसेवक का शव घर में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। शव देखकर परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, जिन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि कमलेश ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी हत्या कर शव को लटकाया गया है। शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए हैं।

इस मामले को लेकर सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि आत्महत्या किए जाने की सूचना पर मौके पर जांच-पड़ताल की गई है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Maharajganj : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लापरवाही उजागर,करोड़ों की परियोजना पर भ्रष्टाचार के साए

मीरजापुर : विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें