Jhansi : टायर शोरूम में लगी आग, डेढ़ करोड़ का माल जलकर राख

Jhansi : उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में थाना व कस्बा गुरसरांय में रेंज चौराहा स्थित जैन टायर्स शोरूम में सोमवार रात करीब 11 बजे भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही पलों में पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया और वहां रखे टायर, मशीनें व कीमती सामान जलकर राख हो गए।

कस्बे के पालीवाल मोहल्ला निवासी सचिन जैन की गुरसराय स्थित मैन रोड पर जैन टायर के नाम से वाहनाें के टायर और इलेक्ट्रिक बैटरी का दो मंजिला शोरूम है। प्रतिदिन की तरह शोरूम मालिक सोमवार की रात ताला लगाकर अपने घर चले गए। देर रात अचानक शोरूम के अंदर से आग की लपटें निकलने लगी। आग की सूचना पर पुलिस व शाेरूम मालिक मौके पर पहुंचे।

इधर आग की सूचना पर गरौठा एसडीएम सुनील कुमार, गुरसराय थानाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडेय और नगरपालिका प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। नगरपालिका कर्मचारियों ने आसपास की दुकानों की सुरक्षा के लिए पानी का छिड़काव किया। वहीं फायर बिग्रेड और पुलिस ने शटर तोड़कर आग को करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया। मालिक के मुताबिक इस आगजनी में शोरूम के अंदर रखा करीब डेढ़ करोड़ का माल जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

मामले में गुरसराय थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रशासन और पुलिस आग लगने के कारणाें की जांच कर रहे हैं। वहीं शोरूम मालिक ने आरोप लगाया कि दमकल विभाग आग की सूचना मिलने के बाद समय पर नहीं पहुंचा, जिसके चलते बड़ा नुकसान हाे गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें