Bomb Threat in Himachal : हिमाचल प्रदेश के दो अस्पतालोें को बम से उड़ाने की धमकी, बाहर भागे 300 मरीज

Bomb Threat in Himachal : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। मंडी के श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है। यह धमकी मिलने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे परिसर को खाली करा दिया है और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे कॉलेज प्राचार्य को मिली धमकी भरी ईमेल के बाद, एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी को सूचित किया गया। ईमेल तमिलनाडु से भेजी गई थी, जिसमें नेरचौक मेडिकल कॉलेज का स्पष्ट उल्लेख नहीं था, लेकिन खतरे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल कदम उठाए।

अस्पताल परिसर को पूरी तरह से खाली कर दिया गया है। 300 से अधिक भर्ती मरीजों को स्ट्रेचर और व्हीलचेयर पर बाहर लाया गया। बम निरोधक दस्ता, क्विक रेस्पांस टीम, मंडी से दमकल विभाग की टीम मौके पर तैनात है। स्नीफर डॉग्स की मदद से पूरे परिसर की तलाशी जारी है। सभी वाहनों को पार्किंग से बाहर निकाल लिया गया है।

नेरचौक मेडिकल कॉलेज की ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई हैं। सभी कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। अस्पताल परिसर में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित है।

यह पहली बार नहीं है जब हिमाचल प्रदेश में इस तरह की धमकियां मिली हैं। इससे पहले भी राज्य सचिवालय शिमला, मंडी उपायुक्त कार्यालय और अन्य सरकारी भवनों को बम से उड़ाने की धमकियां दी जा चुकी हैं। जांच में अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु या धमकी सही नहीं पाई गई है।

सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल्स लागू कर दिए गए हैं और धमकी की सत्यता की जांच जारी है। मामले में केंद्रीय व राज्य स्तर पर भी जांच चल रही है, ताकि धमकी देने वालों का पता लगाया जा सके और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाई जाए।

यह भी पढ़े : Nepal Protest : नेपाल में गिर रही ओली की सरकार! तीन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, पुलिस ने नेताओं को सुरक्षा देने से किया इनकार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें