
Basti : मखौड़ा धाम परशुरामपुर थाना क्षेत्र के जीवनारायनपुर निवासी नंदलाल पुत्र राजाराम द्वारा पुलिस को दी गई चोरी की सूचना झूठी निकली। जिस पर पुलिस ने झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इवेंट नंबर 17754 पर डायल 112 के माध्यम से जीवनारायनपुर निवासी नंदलाल ने सूचना दी कि उसके घर में चोरी हो गई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष परशुरामपुर मय हमराह उपनिरीक्षक कुर्बान अली एवं पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँचे और जांच शुरू की।
पुलिस ने जब कॉलर नंदलाल, उसकी पत्नी नीलम और उसके घरवालों से पूछताछ की तो सभी अलग-अलग बयान देने लगे। शक गहराने पर पुलिस ने घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कथित रूप से चोरी हुए जेवरात घर के ही सदस्यों से बरामद हुए।
नीलम पत्नी नंदलाल के पास से सोने के झुमके की एक जोड़ी और चांदी की पायल की एक जोड़ी बरामद हुई। नंदलाल के पास से दो सोने के लॉकेट और 15 पीस चांदी की बिंदिया मिली। बहू के पास से पाँव की पाजेब बरामद हुई। पुलिस की सख्त पूछताछ में पूरा मामला उजागर हो गया कि कॉलर नंदलाल ने जानबूझकर झूठी, मनगढ़ंत और भ्रामक सूचना देकर पुलिस को गुमराह किया।
इस संबंध में पुलिस ने नंदलाल, उसकी पत्नी और बहू के खिलाफ धारा 212, 217 BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। बरामद सभी जेवरात मौके पर ही नंदलाल की बहु को सुपुर्द कर दिए गए।
ये भी पढ़ें: Maharajganj : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लापरवाही उजागर,करोड़ों की परियोजना पर भ्रष्टाचार के साए