बंगाल के व्यापारी सौरभ राय के घर ईडी का छापा, 64 लाख नकदी बरामद

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में रेत तस्करी से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बसंतपुर निवासी व्यापारी सौरभ राय के घर छापेमारी कर 64 लाख नकद बरामद किए। नोटों की गड्डियां घर के अलग-अलग हिस्सों में छिपाई गई थीं।

ईडी के सूत्राें ने बताया कि एजेंसी की टीम ने सोमवार सुबह से ही राज्य के कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी शुरू की थी। छापेमारी के दौरान सौरभ राय घर पर मौजूद नहीं थे। परिवार के सदस्य इतनी बड़ी नकदी के स्रोत और उद्देश्य के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

एजेंसी सूत्रों ने बताया कि सौरभ राय को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जाएगा ताकि वह कोलकाता के साल्टलेक स्थित ईडी दफ्तर में पेश हों और अपने बयान दर्ज कराएं। छापेमारी के दौरान नकदी के अलावा कई संदिग्ध दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं, जिनसे जांच में और अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। सौरभ राय लंबे समय से रेत कारोबार से जुड़े हुए हैं।

राज्य में रेत खनन के नियमों के मुताबिक, अधिकृत खनन इकाइयों को प्रशासन के पास उन ट्रकों के पंजीकरण नंबर और मालिकों का विवरण देना होता है, जिनसे नदी से निकाली गई रेत ढोई जाती है। अधिकारियों का कहना है कि इन्हीं नियमों की आड़ में कई स्तर पर गड़बड़ियां और तस्करी का जाल फैला हुआ है, जिसकी जांच अब तेज कर दी है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें