उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, जेपी नड्डा, अमित शाह, राहुल गांधी ने डाले वोट

नई दिल्ली। संसद भवन में उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हो रहा है, जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदान किया जिसके बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया और राहुल गांधी समेत तमाम सांसदों ने संसद भवन पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम 6 बजे से वोटों की गिनती होगी।

अब तक उपर राष्ट्रपति चुनाव में 67 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 528 वोट डाले गए हैं।

इस चुनाव में एनडीए के सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी गठबंधन के साझा उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है। दोनों ही गठबंधन अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : Nepal Protest : नेपाल में गिर रही ओली की सरकार! तीन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, पुलिस ने नेताओं को सुरक्षा देने से किया इनकार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें