Prayagraj : जर्जर मकान गिरने से दंपति की दबकर मौत, नाती घायल

Prayagraj : मेजा थाना क्षेत्र के अमिलिया कला गांव में सोमवार देर रात जर्जर मकान गिरने से पड़ोस में रहने वाले दंपति की दबकर मौत हो गई। हादसे में एक बच्चा घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर जंग बहादुर यादव ने मंगलवार काे बताया कि मेजा के अमिलिया कला गांव निवासी अहमद जमा खां 60 बीती रात खाना खाने के बाद अपनी पत्नी सलेहा बेगम 58 और बेटी के बेटे साजेब 12 पुत्र जावेद खान को लेकर टीन शेड के नीचे सो रहे थे। लगभग बारह बजे रात अचानक पड़ोसी सजारुल सिद्दीकी और इनामुल सिद्दीकी का पुराना जर्जर मिट्टी से बना मकान गिर गया। उसका मलबा आकर टीन शेड पर गिरा और मलबा समेत शेड दंपति अहसन जमा खां और उनकी पत्नी व नाती साजेब के ऊपर आ गिरा और तीनाें उसके नीचे दब गए। हादसे की जानकारी होते ही परिजनाें ने गांव वालों के सहयोग तीनों को मलबा हटाकर बाहर निकाला और सभी काे अस्पताल पहुंचाया, जहां दंपति अहसन जमा खां और उनकी पत्नी काे मृत घाेषित कर दिया है। जबकि घायल बच्चे काे उपचार अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक दंपति के शवाें काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एडीसीपी ने बताया कि परिवार से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शवाें का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि हमारे टीन शेड पांच फीट के अन्तर पर मिट्टी से निर्मित पुराना जर्जर मकान सजारुल सिद्दीकी का है, जिसे गिराने के लिए कई बार कहा गया था। लेकिन उन्हाेंने नहीं गिराया। समय रहते अगर जर्जर मकान गिरा दिया गया होता तो इतना बड़ा हादसा न होता।

ये भी पढ़ें: Maharajganj : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लापरवाही उजागर,करोड़ों की परियोजना पर भ्रष्टाचार के साए

मीरजापुर : विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें