
वनडे क्रिकेट में शतक लगाना हर बल्लेबाज का सपना होता है। लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने इसे बेहद कम पारियों में कर दिखाया है, जो उनकी स्थिरता और कक्षा को दर्शाता है। आइए जानते हैं टॉप 5 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे तेज 19 शतक लगाए:
1. बाबर आजम – 102 पारियां
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मौजूदा दौर के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। 30 अगस्त 2023 को नेपाल के खिलाफ मुल्तान में खेलते हुए उन्होंने अपना 19वां शतक केवल 102 पारियों में पूरा किया। उस मैच में बाबर ने 151 रन की शानदार पारी खेली।
2. हाशिम अमला – 104 पारियां
दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम अमला ने 28 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में 19वां शतक सिर्फ 104 पारियों में जड़ा। उनका शतक औसत 5.47 पारी प्रति शतक रहा। अमला ने वनडे में कुल 27 शतक बनाए।
3. विराट कोहली – 124 पारियां
भारत के रन मशीन विराट कोहली ने 26 फरवरी 2014 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में अपना 19वां शतक 124 पारियों में पूरा किया। आज भी कोहली वनडे के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाते हैं, उनके नाम वनडे में कुल 46 शतक दर्ज हैं।
4. डेविड वॉर्नर – 139 पारियां
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने 22 नवंबर 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में अपना 19वां शतक 139 पारियों में पूरा किया। उनका शतक औसत 7.32 पारी प्रति शतक रहा। वॉर्नर की आक्रामक बल्लेबाजी हमेशा विपक्ष पर दबाव बनाती है।
5. एबी डिविलियर्स – 149 पारियां
दक्षिण अफ्रीका के मिस्टर 360, एबी डिविलियर्स ने 18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में 19वां शतक 149 पारियों में जड़ा। उनके नाम वनडे में कुल 25 शतक और लगभग 10,000 रन दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: Bhopal : किरायेदार और होटल मेहमानों की जानकारी पुलिस को देना अब होगा अनिवार्य…वरना लग सकता है जुर्माना