नेपाल : आंदोलन के समर्थन में RSP के 21 सांसद देंगे इस्तीफा, नेपाली संसद भंग कर फिर से चुनाव कराने की मांग

Nepal Protest : नेपाल में चल रहे जन-जन आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी (RSP) के 21 सांसद अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं। इन सांसदों का कहना है कि वर्तमान राजनीतिक स्थिति में सरकार का कार्यकाल अस्थिर हो चुका है और देश में नई राजनीतिक स्थिरता लाने के लिए संसद भंग कर फिर से चुनाव कराना आवश्यक है।

सांसदों का इस्तीफा और उनका मानना

RSP के इन सांसदों का मानना है कि मौजूदा सरकार जनता के समर्थन से नहीं बल्कि सत्ता के दमन और हिंसा के बल पर बनी है। उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा कि जनता के आंदोलन और लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करने के लिए नए चुनाव जरूरी हैं ताकि जनता की इच्छाओं का सही प्रतिनिधित्व हो सके।

पार्टी नेतृत्व का यह कदम मुख्य रूप से आंदोलन के समर्थन में राजनीतिक संदेश है, और इससे संकेत मिलता है कि पार्टी सरकार के खिलाफ पूरी तरह से खड़ी है। इन इस्तीफों के साथ ही, संसद का कार्यकाल भी संदिग्ध हो गया है, जिससे सरकार के स्थायित्व पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

आरएसपी के सांसदों का कहना है कि संसद का भंग कर पुनः चुनाव कराए जाएं। सरकार को इस्तीफा देकर नई राजनीतिक प्रक्रिया शुरू की जाए। आंदोलन और जनता की आवाज़ को सर्वोपरि माना जाए।

यह भी पढ़े : Nepal Protest : नेपाल में गिर रही ओली की सरकार! तीन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, पुलिस ने नेताओं को सुरक्षा देने से किया इनकार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें