गाजियाबाद : जेल अंडरपास में भरे पानी को निकालने का कार्य शुरू, लोगों ने अधिकारी को कहा धन्यवाद

गाजियाबाद। देश में पड़ रही भारी बारिश के कारण जहां सड़कों, घरों, खेत पर पानी जमा हो रहा है। वही पानी निकासी की व्यवस्था के इंतजाम के लिए तमाम तरह की व्यवस्था की जा रही है।

हालांकि देखा गया कि डासना के जेल रोड के अंडर पास में एक सप्ताह से भरे पानी की निकासी न होने के कारण जहां जेल प्रशासन, दर्जनों गांव के लोग और जेल से आने वाली गाड़ियों के अलावा आवागमन करने वाले लोगों व मुलाकात पर आने वाले लोगो को काफी दिक्कतें आ रही थी।

वहीं, एनएचएआई के कर्मचारियों द्वारा शिकायत के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। हालांकि जब इस मामले की सूचना एनएचएआई के अधिकारियों को लगी तो आनन फानन में उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश देते हुए पानी निकासी की व्यवस्था का इंतजाम करने का निर्देश दिए। जिसका फायदा भी मिला और एनएचएआई के कर्मचारियों द्वारा आदेश और निर्देश के बाद आनन फानन में अंडरपास से पानी निकालने का कार्य शुरू कर दिया, यानी कि एक हफ्ते जहां लोग त्रस्त थे। वही अब लोगों को पानी निकलने से काफी फायदा मिलेगा।

पुलिस अधीक्षक सीताराम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक हफ्ते अंडर पास में पानी भरा होने से जहां जेल की गाड़ियों को निकलने में काफी दिक्कत आ रही थी। वही प्रतिदिन मुलाकात को आने वाले मुलाकातियो को भी पानी से गुजरना पड़ रहा था। इस मामले की शिकायत भी की गई थी पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।

हालांकि कई बार तो गाड़ियां भी पानी में खराब होने से लोगों को बड़ी परेशानियों से गुजरना पड़ा। अब पानी निकलने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। पानी निकासी के स्थाई व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे कि भविष्य में इस तरह के मामले सामने ना आए।

एनएचएआई के अधिकारी अरविंद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अंडरपास में पानी भरा होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर तुरंत इस मामले में कर्मचारियों को निर्देश दिए गए और पानी निकासी की व्यवस्था की गई है। हालांकि पानी कैसे भरा और निकासी क्यों नहीं हुई इस मामले की भी जांच कराई जा रही है।

फिलहाल पानी निकाल कर पानी निकासी का परमानेंट इंतजाम किया जाएगा और किसी भी शख्स को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। शासन के आदेश और निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : Nepal Protest : नेपाल में गिर रही ओली की सरकार! तीन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, पुलिस ने नेताओं को सुरक्षा देने से किया इनकार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें