
जालौन। माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मिहोनी गांव में सोमवार रात में अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी क़े मुताबिक माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र क़े गांव मिहोनी निवासी देवेंद्र कुशवाहा (22) पुत्र लाल सिंह कुशवाहा ने फंदा बनाकर पंखे से लटककर जान दे दी। वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था और उसकी शादी दो साल पहले हुई थी। रात में छोटे भाई को संदेह हुआ तो उसने कमरे के रोशनदान से झांककर देखा। अंदर का नजारा देख जब दरवाजा तोड़ा गया तो देवेंद्र का शव फंदे से लटकता मिला।

घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व प्रधान बी.पी. सिंह ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ अम्बुज यादव और कोतवाल विकेश बाबू फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अचानक हुई इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।