
- पुलिस ने नेताओं को सुरक्षा देने से इनकार किया
- नेपाल में ओली सरकार गिर सकती है
- नेपाल के पीएम ओली इलाज के बहाने दुबई जाने की फिराक में
- नेपाल के गृह, स्वास्थ्य और कृषि मंत्री ने दिया इस्तीफा
Nepal Protest : नेपाल में चल रहे जन-जन आंदोलन ने अब राजनीतिक भूचाल का रूप ले लिया है। सरकार पर जनता का दबाव लगातार बढ़ रहा है, और इसके संकेत सत्ता के गलियारों में साफ देखे जा सकते हैं। बीते 48 घंटों में सरकार के तीन महत्वपूर्ण मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है, वहीं सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी नेपाली कांग्रेस भी ओली सरकार से दूरी बनाने की तैयारी में है।
नेपाल के तीन मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
गृह मंत्री रमेश लेखक, कृषि एवं पशुपालन मंत्री रामनाथ अधिकारी, और स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल ने अपने पद से इस्तीफा देकर सरकार पर लोकतांत्रिक मूल्यों से भटकने और दमनकारी नीतियों का आरोप लगाया है। कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी ने अपने इस्तीफे में कहा, “सरकार लोकतंत्र की रक्षा करने के बजाय सत्ता बचाने में लगी है। नागरिकों के अधिकारों का दमन किया जा रहा है, यह मेरे सिद्धांतों के खिलाफ है।”
नेपाल के पीएम ओली से इस्तीफे की मांग
नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा ने सीधे प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा, “Gen-Z प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में निर्दोष युवाओं की मौत हुई है। इसके जिम्मेदार प्रधानमंत्री को नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए।” थापा ने यह भी संकेत दिया कि पार्टी इस मुद्दे को अपनी केंद्रीय कार्यकारिणी में उठाएगी और सरकार का समर्थन वापस ले सकती है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम केपी ओली शर्मा स्वास्थ्य के चलते दुबई जाने वाले हैं।
8 सितंबर हुई हिंसा में 20 लोगों की मौत
8 सितंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन और पुलिस गोलीबारी में करीब 20 लोगों की मौत और सैकड़ों घायल होने के बाद से नेपाल की सियासत गहरे संकट में फंसी है। विरोध प्रदर्शन के प्रति सरकार का सख्त रुख और बढ़ते आक्रोश के बीच, सहयोगी दलों और मंत्री पद से इस्तीफा देने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या ओली सरकार टूटेगी? क्या प्रधानमंत्री अपने पद से इस्तीफा देंगे? क्या नेपाली कांग्रेस अपने समर्थन को वापस ले लेगी? और क्या नेपाल जल्द ही मध्यावधि चुनाव की ओर बढ़ेगा? आने वाले दिनों में इन सवालों के जवाब नेपाल की राजनीति की दिशा तय करेंगे।
यह भी पढ़े : Vice President Chunav : उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, पीएम मोदी ने डाला वोट