Patna Sahib Gurudwara Threat : पटना साहिब गुरुद्वारा को बम से उड़ाने की धमकी, लंगर हॉल में RDX की अफवाह पर पुलिस अलर्ट

Patna Sahib Gurudwara Threat : पटना साहिब गुरुद्वारे को उड़ाने की धमकी मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के मेलबॉक्स में एक संदिग्ध ईमेल प्राप्त हुआ है, जिसमें लंगर हॉल में आरडीएक्स होने की धमकी दी गई है। इस खबर के बाद गुरुद्वारा प्रबंधन, श्रद्धालु और प्रशासन सतर्क हो गए हैं।

धमकी की खबर मिलते ही चौक थाना पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वाड और वरिष्ठ अधिकारी तुरंत गुरुद्वारे पहुंच गए। पूरे परिसर की सघन तलाशी ली जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु को खोजा जा सके। सुरक्षा बढ़ाते हुए सभी प्रवेश एवं निकास बिंदुओं पर बैरिकेडिंग कर दी गई है।

धमकी की खबर फैलते ही मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाला गया। पूरे परिसर को सील कर दिया गया है और किसी भी अनावश्यक व्यक्ति को अंदर प्रवेश करने से रोका गया है। श्रद्धालु और स्थानीय लोग इस घटना से दहशत में हैं।

प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष श्री जगजोत सिंह सोही ने बताया कि सोमवार रात को ही एक संदिग्ध मेल प्राप्त हुआ, जिसमें धमकी दी गई कि RDX का इस्तेमाल कर गुरुद्वारे को उड़ाया जाएगा। उन्होंने कहा, “यह सिख समुदाय का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जिसकी सुरक्षा को लेकर हम पूरी तरह सतर्क हैं।”

पुलिस ने साइबर सेल को अलर्ट कर ईमेल की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी विस्फोटक सामग्री की खोज नहीं हुई है, लेकिन पूरी सतर्कता बरती जा रही है। आईटी विशेषज्ञ ईमेल के स्रोत और भेजने वाले का पता लगाने में लगे हैं।

पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब, सिख धर्म का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है और विश्वभर में इसकी आस्था है। धमकी ने पूरे प्रशासन को हाई अलर्ट पर ला दिया है। सुरक्षा एजेंसियां स्थल की हर कोने की बारीकी से जांच कर रही हैं।

यह भी पढ़े : Vice President Chunav : उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, पीएम मोदी ने डाला वोट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें