मामा की मौत और भांजी घायल होने के मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गौतमबुद्ध नगर। थाना बादलपुर क्षेत्र में बिजली के करंट लगने से मामा की हुई मौत और भांजी के गंभीर रूप से घायल होने के मामले में बीती रात को पीड़ित पक्ष ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि दयाशंकर मिश्र पुत्र दिनेश कुमार मिश्रा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ग्राम छपरौला में किराए के मकान में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनके मकान के पास से 11 हजार वोल्ट की तार की लाइन गुजर रही है।

पीड़ित के अनुसार बिजली का खंबा झुकाने की वजह से बिजली की तार उनके मकान के पास पहुंच गई। 11 अगस्त को उनके भाई अभिषेक मिश्रा के पास उनके मुंह बोली भाजी अदिति पांडे उम्र 11 वर्ष राखी बांधने के लिए आई थी। बिजली का खंबा झुका होने की वजह से उनकी मुंह बोली भाजी को करंट लग गया, जिसे बचाने के लिए उनका भाई अभिषेक मिश्रा गया। उसे भी करंट लग गया।

इस घटना में अभिषेक मिश्रा की मौत हो गई, जबकि उसकी मुंह बोली भांजी सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है। उसका उपचार अभी भी चल रहा है। अपने भाई की मौत के बाद वह उसका अंतिम संस्कार करने के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपद कौशांबी चले गए। वह कल नोएडा आए तथा उन्होंने घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात बिजली अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़े : Vice President Election : 10 बजे से शुरू होगी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग, गुप्त रूप से होगा मतदान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें