सीतापुर की लहरपुर तहसील में शारदा नदी का बढ़ता जलस्तर : कई गाँव बाढ़ की चपेट में…राहत कार्य जारी

लहरपुर में बाढ़ राहत कार्य जारी
सीतापुर जिले की लहरपुर तहसील में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गाँवों में बाढ़ का असर दिख रहा है। उप जिलाधिकारी लहरपुर ने बताया कि 8 सितंबर 2025 को बाढ़ प्रभावित गाँवों में राहत सामग्री वितरित की गई।

खाने के पैकेट और अन्य सामग्री का वितरण
प्रभावित गाँवों जैसे बसन्तापुर, मुरब्बा, कोल्हूपुरवा, अहमदाबाद गंज, देवपारपुर, रमुवापुर, मझरी सुन्दर, मझरी पासिन और भदफर में कुल 4,200 पकाए हुए भोजन के पैकेट बांटे गए। इसके अलावा, बच्चों के लिए दूध, बिस्किट और केले जैसी चीजें भी वितरित की गईं।

खाद्यान्न किट भी बांटे गए
राहत कार्यों के दौरान, गाँव रतौली में 250 परिवारों, चन्दवासोत में 600 परिवारों, और भदफर में 250 परिवारों को खाद्यान्न किट भी दिए गए। इस कार्य में उप जिलाधिकारी के साथ-साथ नायब तहसीलदार अशोक कुमार (लहरपुर) और नायब तहसीलदार दीनानाथ यादव (तम्बौर) भी शामिल थे। यह वितरण संयुक्त रूप से किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें