
Lucknow : गुडंबा पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए 70 वर्षीय बुजुर्ग को बीमारी की हालत में घर से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि कई दिनों से एक घर के बाहर रखा दूध और अखबार कोई नहीं उठा रहा। सूचना की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश श्रीवास्तव ने तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेजा।
दरोगा जिलाजीत अपने हमराहियों और स्थानीय लोगों की मदद से चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर पहुंचे तो देखा कि 70 वर्षीय बुजुर्ग मंशाराम चौरसिया जमीन पर बीमारी की हालत में पड़े हुए थे। पुलिस ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
फिलहाल मंशाराम चौरसिया का इलाज पूजा हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। पुलिस ने उनके परिचितों को भी घटना की जानकारी दे दी है और लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रही है।
ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम
Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार