
Maharajganj : नौतनवां कस्बे के गांधी चौक की सिंचाई विभाग की नहर पुलिया पर नगर पालिका द्वारा बनाए गए फूड प्लाजा को लेकर दो विभाग आमने-सामने दिखाई दे रहे हैं। सिंचाई विभाग ने 25 अगस्त को नोटिस जारी कर नगर पालिका से नहर पुलिया पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर बनाए गए फूड प्लाजा को हटाने का निर्देश दिया था। जबकि नगर पालिका नहर पुलिया को अपना बता रही है और इसे जिला अधिकारी के आदेश के बाद निर्माण कराए जाने की बात कह रही है।
मामले को लेकर नगर पालिका ने सिंचाई विभाग द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब देते हुए पूरे मामले का उल्लेख किया है। गांधी चौक पर सिंचाई विभाग की नहर पुलिया पर जिस फूड प्लाजा का निर्माण नगर पालिका द्वारा कराया गया और उसे किराए पर दिया गया, उस जगह को सिंचाई विभाग अपना बताते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। अन्यथा प्रशासन की मदद से इसे तोड़ने का जिक्र किया गया था।
नगर पालिका का कहना है कि बीते वर्ष 2007-08 में पुलिया का निर्माण नगर पालिका द्वारा कराया गया था, इसलिए नपा ने इसे अपना बताते हुए फूड प्लाजा का निर्माण कराया। नपा ने नोटिस का जवाब देते हुए बताया कि फूड प्लाजा का निर्माण कराने से पहले 26 दिसंबर 2023 को जिलाधिकारी कार्यालय से स्वीकृति भी प्राप्त की गई थी। जिलाधिकारी के नाम आने के बाद सिंचाई विभाग भी बैकफुट पर आता दिखाई दे रहा है।
चौराहे पर फूड प्लाजा बनाकर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत कस्बे के आधा दर्जन से अधिक सभासदों ने अगस्त माह में मंडलायुक्त को पत्र देकर की थी। सभासदों का आरोप था कि आए दिन सड़क जाम की समस्या बनी रहती है और दुर्घटना की संभावना अधिक हो गई है, इसलिए इसे तत्काल अतिक्रमण मुक्त करने की जरूरत है।गांधी चौक पर फूड प्लाजा को लेकर सिंचाई विभाग और नपा आमने-सामने
ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम
Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार










