Maharajganj : हड्डों के झुंड ने किशोर पर किया हमला, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई दर्दनाक मौत

Maharajganj : स्थानीय कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरहवा उर्फ जमुहनियां निवासी तौलन के 13 वर्षीय पुत्र वसीम को शनिवार को हड्डों के झुंड ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई और सोमवार को उसका दफन किया गया।

वसीम शनिवार दोपहर घर से आटा पिसवाने बेलवा चौराहे पर गया था। घर लौटते समय कुछ स्कूली बच्चे भी लौट रहे थे। बच्चों के ग्रुप में से किसी ने हड्डों से लगे छतों पर ईंट फेंक दी, जो छितराकर वहीं गिर गई। अनजाने में वसीम उसी हड्डों से घिर गया और झुंड ने उस पर हमला कर दिया। चारों तरफ हड्डों से घिरा किशोर चिल्लाता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। वसीम अचेत हो गया और कुछ देर बाद हड्डों का झुंड वहां से चला गया।

परिजन तुरंत पहुंचे और वसीम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया। वहां इलाज के दौरान वसीम ने दम तोड़ दिया। परिजन रो-रोकर बुरी तरह व्यथित हैं। क्षेत्र में हर जगह इस निर्दोष किशोर की मौत की चर्चा है।

ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम

Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें