35 हजार से अधिक एम-पैक्स सदस्यता कराकर मीरजापुर का नाम यूपी के शीर्ष तीन स्थान में लाने का लिया संकल्प

मीरजापुर : जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मीरजापुर के सभापति डॉ. जगदीश सिंह पटेल की अध्यक्षता में एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान-2.0 (वर्ष 2025) की एक कार्यशाला सोमवार को विकास भवन मीरजापुर के सभागार में आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि पं. रत्नाकर मिश्रा, विधायक सदर और विशिष्ट अतिथि रमाशंकर पटेल, विधायक मड़िहान, श्रीमती सुश्चिमिता मौर्य, विधायक मझवा की उपस्थिति में जनपद मीरजापुर को 35 हजार से अधिक सदस्य बनाने और प्रदेश में शीर्ष तीन स्थान में लाने का संकल्प लिया गया।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, जिला अध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह, बैंक के उप सभापति विपुल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, काशी प्रांत की महिला मोर्चा की अध्यक्ष एवं जनपद मीरजापुर के सदस्यता महाअभियान की संयोजक श्रीमती नम्रता चौरसिया, राम लोटन बिन्द, जिलाध्यक्ष अपना दल, बैंक संचालकगण सुरेंद्र कुमार सिंह, शिवमणि सिंह, हरि शंकर सिंह, दिनेश सिंह, सियाराम बिन्द, संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता विन्ध्याचल मंडल योगेन्द्र पाल सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता मीरजापुर अमित कुमार पाण्डेय, बैंक के सचिव/सीईओ राजकुमार यादव और अन्य सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम

Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें